1. भारत का देशान्तरीय विस्तार है?
(A) 68°7' E - 97°25' E
(B) 67°8' E - 98°52' E
(C) 57°8' E - 97°25' E (D) 65°7' E - 95°25' E
2. निम्नलिखित में से भारत का अक्षांशीय विस्तार क्या होगा?
(A) 8°4' N - 37°6' N
(B) 8°4' N - 37°6' N
(C) 6°4' N - 37°6' N
(D) 6°4' N - 37°6' N
3. क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व में भारत का स्थान है-
(A) दसवां
(B)दूसरा
(C)पांचवा
(D)सातवां
4.विश्व के कुल भूभाग क्षेत्रफल में भारत की भागीदारी कितने प्रतिशत है?
(A) 2.4 %
(B)3.5 %
(C) 16.4 %
(D) 19.2 %
5. के उत्तरी छोर और दक्षिणी छोर के बीच की अनुमानित दूरी है-
(A) 3200 KM
(B) 4100 KM
(C) 3700 KM
(D) 4800 KM
6. भारत का दक्षिणतम बिंदु क्या है?
(A) अंडमान निकोबार
(B)इंदिरा पॉइंट(C) लक्ष्यद्वीप
(D)इनमें से कोई नहीं
7. भारतीय संघ का सुदूर दक्षिणी छोर है-
(A) तमिलनाडु में
(B) लक्ष्यद्वीप में
(C) अण्डमान निकोबार द्वीपसमूह में
(D) केरल में
8. निम्नलिखित में से भारत की सुदूर दक्षिण भौगोलिक इकाई कौन सी है?
(A) कन्याकुमारी
(B) रामेश्वरम
(C) लक्षद्वीप
(D) निकोबार द्वीपसमूह
9. भारत मुख्य भूमिका दक्षिणी नोक है-
(A) केप कोमोरिन
(B) कैलिमेरे बिन्दु
(C) निकोबार आइसलैंड
(D) त्रिवेंद्रम में कोवलम
10. कौन से देश पाक जलडमरूमध्य से जुड़े हुए हैं?
(A) भारत और श्रीलंका
(B) उत्तर और दक्षिण कोरिया
(C) ब्रिटेन और फ्रांस
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
11. पार्क स्ट्रीट अर्थात पाक जलडमरूमध्य कहां से सबसे नजदीक है?
(A) महाराष्ट्र
(B) तमिल नाडु
(C) आंध्र प्रदेश
(D) उड़ीसा
12. डंकन पास किसके मध्य स्थित है?
(A) दक्षिणी और छोटा अंडमान के बीच
(B) उत्तरी एवं दक्षिणी अंडमान के बीच
(C) उत्तरी एवं मध्य अंडमान के बीच
(D) अंडमान एवं निकोबार के बीच
13. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह एक दूसरे से किस से पृथक हुए हैं?
(A) ग्रेट चैनल
(B) 10 डिग्री चैनल
(C) बंगाल की खाड़ी
(D) अंडमान सागर
14. कौन सी अक्षांश रेखा भारत के मध्य से होकर गुजरती है?
(A)66 1/2° अक्षांश रेखा
(B) 0° अक्षांश रेखा
(C) 23 1/2° उत्तरी अक्षांश रेखा
(D)22 1/2° दक्षिणी अक्षांश रेखा
15. कर्क रेखा निम्न में से किस राज्य से होकर गुजरती है?
(A) जम्मू कश्मीर
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) बिहार
(D) झारखंड
16. कर्क रेखा यानी ट्रॉपिक ऑफ़ कैंसर किस शहर के पास से होकर गुजरती है?
(A) चेन्नई
(B) कोलकाता
(C) भोपाल
(D) श्रीनगर
17. निम्नलिखित में से कौन सा शहर भूमध्य रेखा के निकट है?
(A) कोलकाता
(B) विशाखापट्टनम
(C) मुंबई
(D) श्रीनगर
18.
Comments
Post a Comment