वाक्यांशों के लिए एक शब्द
- जिसकी कल्पना ना की जा सके- अकल्पनीय
- जो कहा ना जा सके- अकथनीय
- जिसका जन्म पहले हुआ हो -अग्रज
- आगे का विचार करने वाला - अग्रसोची
- जो सबके आगे रहता हो - अग्रणी
- जिसका ज्ञान इंद्रियों के द्वारा ना हो - अगोचर
- जो नेत्रों से दिखाई ना दे- अगोचर
- जो खाली न जाए- अचूक
- जो बूढ़ा ना हो - अजर
- जिसका कोई शत्रु उत्पन्न ना हुआ हो- अजातशत्रु
- जिसे जीता न जा सके -अजेय
- जो न जाना गया हो -अज्ञात
- जो कुछ नहीं जानता हो- अज्ञ
- जो अपनी बात से ना टले - अटल
- न टूटने वाला -अटूट
- सीमा का अनुचित उल्लंघन -अतिक्रमण
- जिसके आने की तिथि न ज्ञात हो- अतिथि
- जो सबके मन की जानता हो- अंतर्यामी
- आवश्यकता से अधिक वर्षा -अतिवृष्टि
- किसी बात को बढ़ा चढ़ाकर कहना- अतिशयोक्ति
- जो बीत गया है- अतीत
- जिसकी तुलना न की जा सके- अतुलनीय
- इंद्रियों के पहुंच से बाहर -अतिंद्रीय
- जो देखा न जा सके -अदृश्य
- जिसके समान दूसरा न हो -अद्वितीय
- जो देखने योग्य न हो - अदर्शनीय
- धर्म के विरुद्ध कार्य - अधर्म
- सरकार द्वारा प्रकाशित सूचना -अधिसूचना
- नीचे की ओर मुख किए हुए -अधोमुख
- वह स्त्री जिसका पति दूसरा विवाह कर ले - अध्गूढा
- जिसका स्वामी ना हो- अनाथ
- जिसका आदर न किया गया हो -अनादृत
- बिना पलक गिराए हुए -अनिमेष
- जो परीक्षा में उत्तीर्ण ना हुआ हो -अनुत्तीर्ण
- किसी कार्य के लिए दी जाने वाली सहायता- अनुदान
- जिसकी उपमा न की जा सके -अनुपम
- किसी मत का समर्थन करने की क्रिया -अनुमोदन
- किसी व्यक्ति का समर्थन करने वाला -अनुयायी
- परंपरा से चली आई हुई बात -अनुश्रुति
- आय से अधिक व्यर्थ व्यय करने वाला -अपव्ययी
- दोपहर के बाद का समय- अपराह्न
- जो मापा न जा सके- अपरिमेय
- जिसके बिना कार्य न चल सके- अपरिहार्य
- जो आंखों के सामने ना हो- अप्रत्यक्ष
- जिसके पार न देखा जा सके -अपारदर्शक
- अभिनय करने वाला पुरुष- अभिनेता
- अभिनय करने वाली स्त्री -अभिनेत्री
- जिसका जन्म उच्च कुल में हुआ हो- अभिजात
- जो कभी मृत्यु को प्राप्त ना हो- अमर
- जो कम जानता है- अल्पज्ञ
- जो कम बोलता हो -अल्पभाषी
- जो स्त्री सूर्य को भी ना देख सके -असूर्यम्पश्या
- जिसका विभाजन न किया जा सके- अभिजात
- अच्छा बुरा समझने की शक्ति का अभाव -अविवेक
- जो नियम के विरुद्ध हो - असंवैधानिक
- फेंककर चलाया जाने वाला हथियार - अस्त्र
- अंडे से जन्म लेने वाला- अंडज
- गुरु के समीप रहने वाला विद्यार्थी -अंतेवासी
- जो बीत चुका है -अतीत
- जिसकी गहराई की थाह न लग सके- अथाह
- जो सदा से चलता आ रहा है- अनवरत
- जिसके पास कुछ न हो -अकिंचन
- जो कानून के विरुद्ध हो -अवैध
- जो गिना ना जा सके -अनगिनत
- जो बिना बुलाए आया - अनाहुत
- जिस पर कोई नियंत्रण ना हो -अनियंत्रित
- वर्षा का अभाव -अनावृष्टि
- जिसकी आशा न की जाए -अप्रत्याशित
- अध्यापन का कार्य करने वाला- अध्यापक
- जहां जाया न जा सके -अगम्य
Comments
Post a Comment