एस.एस.सी. (जी.डी.) हिंदी पेपर की व्याख्या 18/2/2019 को आयोजित

 1. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।

उसने________ से पत्र लिखा।

A) मोबाइल

B) किताब

C) कलम

D) कागज

2. रिक्त स्थानों को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।

मुझे विश्वास है कि अच्छे_________ जरूर आएंगे।

 A) रात

B) दोपहर

C) दिन

D) सुबह

3. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।

दर्जी कपड़े______ है।

 A) धोता

B) सिलता

C) धुनता

D) बुनता

4. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।

प्रकृति केवल निर्माण ही नहीं ध्वंस भी करता है।

 A) प्रकृति केवल

B) करता है

C) निर्माण ही नहीं

D) ध्वंस भी

5. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

जिस दिन मैं उस संत से मिली, उनके वाणी से मैं प्रभावित हो गई।

 A) उनका वाणी से

B) उनकी वाणी से

C) उनमें वाणी से

D) उनसे वाणी की

6. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।

निश्चल और सरल बचपन की खुशि यां चेहरे पर पैर रहा है।

 A) चेहरे पर

B) तैर रहा है

C) बचपन की खुशियां

D) निश्चल और सरल

7. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

जब वह मुझसे मिलती थी तब मेरे चरणों छूने का प्रयास करती थी।

 A) चरण छूने का

B) चरणों छूना का

C) चरण छूना के

D) चरणी छूने का

8. यह गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए।

जिसमें जानने की इच्छा हो

 A) जिज्ञासु

B) पिपासु

C) लोलुप

D) जानकारी

9. दिए गए वाक्यांशों के लिए एक शब्द दीजिए।

जिसका कोई शत्रु न हो

 A) अजातशत्रु

B) बंधु

C) सहचर

D) मित्र

10. यह गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।

उद्योग धंधों के विस्तार से वृक्षों की संख्या से निरंतर गिरावट आ रही है।

 A) उद्योग धंधों के

B) निरंतर गिरावट आ रही है

C) विस्तार से

D) वृक्षों की संख्या में

11. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।

 A) घुड़दौड़

B) घोड़ा दौड़ 

C)धुड़दौड़

D) घोड़ादौड़ा

● निम्नलिखित गद्यांश के रिक्त स्थानों की पूर्ति गद्यांश के नीचे दिए गए प्रश्नों के अनुसार कीजिए-

अपना स्वभाव छोड़ना किसी के-----(1)- में नहीं है। दुष्ट एवं स्वार्थी को पहचान कर वैसे ही चलना चाहिए जैसे कीचड़ भरी मार्ग में हम बचते हुए चलते हैं दुष्ट व्यक्ति कुछ पल के लिए अपना-----(2)-- बदल सकता है परंतु---(3)--- मिलते ही वह अपने दुष्टता पर उतारू हो जाएगा। करेला मीठा नहीं हो सकता एवं सांप विष की जगह----(4)-- नहीं उगल सकता। पांचों---(5)--- बराबर नहीं होती।

12. गद्यांश में सांकेतिक रिक्त स्थान(1) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-

 A) पैर

B) आंख

C) दिमाग

D) हाथ

13. गद्यांश में सांकेतिक रिक्त स्थान(2) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-

 A) नाचना

B) व्यवहार

C) घूमना

D) सोना

14. गद्यांश में सांकेतिक रिक्त स्थान (3) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-

 A) नौकरी

B) बाजार

C) घर

D) अवसर

15. गद्यांश में सांकेतिक रिक्त स्थान (4) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-

 A) अमृत

B) कीचड़

C) पानी

D) दूध

16. गद्यांश में सांकेतिक रिक्त स्थान (5) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-

 A) कान

B) आंख

C) उंगलियां

D) नाक

17. दिए गए शब्द का विलोम चुने।

उत्तम

 A) अधर

B) अति

C) बढ़िया

D) अधम

18. दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें

रात्रि

 A) गजनी

B) हिमानी

C) ज्ञानी

D) रजनी

19. निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो 'गड़े मुर्दे उखाड़ना' मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।

 A) नई कहानियां बनाना

B) गड़े हुए मुर्दों को कहीं और ले जाना

C) मुर्दों को कब्र से उठाना

D) पुरानी बातें उठाना

20. दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें।

सरस्वती

 A) नेत्री

B) माता

C) शारदा

D) देवी

21. निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो 'तेल निकालना' मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।

 A) कम काम करना

B) तेल के कुवे से तेल बाहर निकालना

C) बहुत अधिक काम करा लेना

D) कम काम लेना

22. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।

आभूषण मनुष्य की-------- बढ़ाते हैं।

 A) प्रेम

B) शक्ति

C) शोभा

D) तेज

23. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

हम जो भी कार्य करें वह सावधानीपूर्वकता होना चाहिए।

 A) सावधानता पूर्वक होना चाहिए।

B) सावधानीपूर्वक होना चाहिए।

C) सावधानी पूर्व होना चाहिए।

D) सावधान पूर्वक होना चाहिए।

24. दिए गए शब्द का विलोम चुने।

प्रवेश

 A) दूर

B) पास

C) आना

D) निकास

25. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।

 A)ऊर्पयुक्त

B) उपरीयुक्त

C)उपरियुक्त

D)उपर्युक्त 

Comments

Popular posts from this blog

चाल समय तथा दूरी का quiz

Dice 🎲 (पासा)

Mensuration