Mensuration
1. उस त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात करो जिसका भुजाएं 36 सेमी, 15 सेमी तथा 39 सेमी हो?
A) 180 cm²
B) 270 cm²
C) 225 cm²
D) 360 cm²
2. एक त्रिभुज की भुजाएं 30 मी. ,72 मी. , तथा 78 मी. है, 72 मी. वाली भुजा पर डाले गए लंब की लंबाई ज्ञात करो?
A) 25 m
B) 28 m
C) 30 m
D) 35 m
3. यदि एक समकोण त्रिभुज का परिमाप 56 सेंटीमीटर है और क्षेत्रफल 84 सेंटीमीटर है तो इसके कर्ण की लंबाई ज्ञात करो?
A) 25 cm
B) 168 cm
C) 7 cm
D) 24 cm
4. एक त्रिभुज की दो भुजाएं 14 सेंटीमीटर तथा 20 सेंटीमीटर है उनके बीच का कोण 30 डिग्री तो त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात करो?
A) 140 cm²
B) 120 cm²
C) 70 cm²
D) 115 cm²
5. एक समद्विबाहु त्रिभुज में समान भुजाओं की लंबाई 10 सेंटीमीटर तथा उनके बीच का कोण 45 डिग्री है त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात करो?
A) 25 cm²
B) 25/2 cm²
C) 25√2 cm²
D) 25√3 cm²
6. किसी त्रिभुज की भुजाएं क्रमशः 15 सेंटीमीटर 13 सेंटीमीटर 14 सेंटीमीटर है उसका क्षेत्रफल बताओ?
Ans- 84 cm²
7. एक त्रिभुज की कोई एक भुजा 12 सेंटीमीटर है और इस भुजा से त्रिभुज की ऊंचाई 8 सेंटीमीटर है त्रिभुज का क्षेत्रफल कितना होगा?
Ans- 48 cm²
8. किसी समबाहु त्रिभुज की भुजा 8 सेंटीमीटर है तो त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए?
Ans- 16√3 cm²
9. एक समबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल 25√3 cm² है त्रिभुज की भुजा ज्ञात कीजिए?
Ans- 10 cm
10. एक समबाहु त्रिभुज की भुजा 6 सेंटीमीटर है उसकी ऊंचाई ज्ञात कीजिए ।
Ans- 3√3 cm
11. एक समद्विबाहु त्रिभुज का आधार 12 सेंटीमीटर और आधार से उसकी ऊंचाई 9 सेंटीमीटर है। त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
Ans- 54cm²
12. एक समद्विबाहु त्रिभुज का परिमाप 72 सेंटीमीटर है तथा समान भुजाओं की लंबाई 26 सेंटीमीटर है तो त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए?
Ans- 240 cm²
13. एक समद्विबाहु त्रिभुज के आधार पर 8 सेंटीमीटर का लंब खींचा जाता है इस का परिमाप 64 सेंटीमीटर है तो त्रिभुज का क्षेत्रफल बताओ?
Ans- 120 cm²
14. दो त्रिभुज की ऊंचाई यों का अनुपात 4:5 तथा उनके क्षेत्रफल का अनुपात 3:2 है उनके आधार का अनुपात ज्ञात करें।
Ans- 15:8
15. त्रिभुज की भुजाओं की लंबाई 13 सेंटीमीटर 14 सेंटीमीटर तथा 15 सेंटीमीटर है विपरीत भुजा के सिर से डाले गए लंब की लंबाई ज्ञात करें जिसकी लंबाई 14 सेंटीमीटर है?
Ans- 12 cm
Answer- 1- b, 2-c, 3-a, 4-c, 5-c
Great sir
ReplyDelete